भोपाल। होशंगाबाद के पास स्थित सीहोर जिले के ग्राम बुधनी से सलकनपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर एक नागरिक 4 दिन से खड़ी हुई है। लोगों के हटाने पर भी वो हट नहीं रही है। एक राहगीर ने मोबाइल से फोटो खींचा तो एक लड़की की छाया भी दिखाई दी। पूरे इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई है। 19 अगस्त को नागपंचमी है। दर्शनार्थियों का हुजूम लगने लगा है।
सीहोर जिले में बुधनी से सल्कनपुर जाने वाली सड़क पर, बुधनी से 6 किमी की दूरी पर पुराने देवगांव के रास्ते में एक नागिन 4 दिन से एक ही जगह टिकी हुई है। 14 अगस्त की सुबह 6 बजे उसे सबसे पहले एक ग्रामीण धनसिंह ध्रुवे ने देखा। उसके बाद वहां से मोटरसाइकिल से निकलने वाले सुखराम मालवीय ने भी वहां से निकलने की कोशिश की, लेकिन नागिन रास्ते से हटने को तैयार नहीं थी। उसके बाद जब उन्होंने नागिन का फाेटो खींचा तो उसमें परछाई के रुप में काले बालों वाली लड़की की परछाई नजर आई। इस बात की खबर गांव में आग की तरह फैल गई।
4 दिन में अब तक आसपास के गांवों से वहां 2 हजार लोग आ चुके हैं। वहां पर अब छोटा सा मंदिर भी बनना शुरु हो गया है। यह मार्ग नर्मदा परिक्रमा का भी है। जिस दिन नागिन दिखाई दी उस दिन अमावस्या थी। बुधवार को नागपंचमी है। इस वजह से लोगों की आस्था इस घटना के प्रति बढ़ती जा रही है।