सिर्फ एक दिन में सवा 7 लाख करोड़ का नुक्सान

मुंबई। शेयर बाजार सोमवार सुबह सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत में ही धड़ाम हो गया। बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 1000 अंक तक की बड़ी गिरावट से बाजार में हड़कंप मच गया। तकरीबन दो घंटे के बाद भी बाजार की हालत में कोई खास सुधार नहीं नजर आ रहा है, डॉलर के मुकाबले रुपया 66.49 रुपये पर जा पहुंचा है। दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखा जा रहा है।  महज एक दिन में निवेशकों के सवा सात लाख करोड़ रुपये  डूब गए।

रुपया 2 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा
डॉलर के मुकाबले रूपया दो साल के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गया। एक डॉलर की कीमत करीब साढ़े 66.49 रुपये तक पहुंच गई है। विदेशों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने के कारण पूंजी के निकास के बरकरार रहने के कारण ऐसा हुआ।

RBI गवर्नर ने कहा- घबराएं नहीं, हम बाकियों से बेहतर हालत में
स्टाक और रूपये में भारी गिरावट के बीच, आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि कई अन्य देशों के मुकाबले देश बेहतर स्थिति में है। राजन ने कहा, 'मैं बाजारों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैक्रोइकोनोमिक्स कारक नियंत्रण में हैं, देश के पास 380 अरब डालर का विदेशी मुद्रा भंडार है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!