नई दिल्ली। हरदा में हुए रेल हादसे से करीब 50 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं। इनमें से एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गईं जबकि शेष के रूट बदल दिए गए। इन ट्रेनों में अप एंड डाउन लाइन की गाड़ियां शामिल हैं।
इस भीषण हादसे की वजह से कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। मध्य रेलवे के बयान के अनुसार कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को वाया भुसावल-सूरत कर दिया गया है। झेलम एक्सप्रेस, पंजाब मेल, कुशीनगर एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस को वाया जलगांव और भोपाल, मंगला एक्सप्रेस को वाया भुसावल-सूरत-बैरागढ़-निशातपुरा कर दिया गया है।
सीएसटी-हावड़ा मेल को वाया इलाहाबाद कर दिया गया है। राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, 11078 झेलम एक्सप्रेस, गोरखपुर-सीएसटी एक्सप्रेस का मार्ग भी परिवर्तित कर दिया गया है। मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की वजह से कई ट्रेनें रद्द या कुछ समय के लिए बंद की जा सकती हैं जिस पर विचार किया जा रहा है।
कम से कम 40 ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। बीती देर रात हरदा के नजदीक उफनती माचक नदी को पार करते समय कामायनी एक्सप्रेस के सात डिब्बे और जनता एक्सप्रेस के तीन डिब्बे तथा इंजन पटरी से उतर गए। इस घटना में कम से कम 31 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।