नासिक। बढ़ते दामों के चलते लोगों को रूला रहे प्याज की अब चोरी भी होने लगी है। नासिक के एक किसान के गोदाम से करीब दो टन प्याज चोरी हो गये। इससे पहले मुंबई में एक दुकान से भी सात क्विंटल प्याज चोरी होने की घटना सामने आई थी।
नंदगांव पुलिस से मिली एक जानकारी के मुताबिक नंदगांव तहसील में पिंपरखेड़ा गांव के रहने वाले किसान अबासाहेब पवार ने रविवार को अपने गोदाम से 20 क्विंटल प्याज चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि चोरी हुए प्याज की खोज के लिए अभियान चलाया गया है।
पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के लसलगांव थोक बाजार में प्याज के दाम 57 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे। वहीं दिल्ली में प्याज के फुटकर भाव 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुके हैं।