RSS की ने दी इफ्तार पार्टी, 70 मुस्लिम देशों के राजदूत शमिल

नईदिल्ली। अपने कट्टर हिंदूवादी तेवर के चलते आलोचना झेलने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने रमजान के मौके पर पहली बार इफ्तार पार्टी का आयोजन करके सबको चौंका दिया है.

RSS के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से शनिवार को आयोजित इफ्तार की दावत में 70 मुस्लिम देशों के राजदूतों के साथ ही बीजेपी के मंत्रियों और कांग्रेस के नेताओं को भी न्योता दिया गया.

पार्लियामेंट एनेक्सी में आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए संघ भी प्रधानमंत्री मोदी की तरह मुस्लिमों को अपने करीब लाने की कोशिश में जुटा नजर आया. RSS के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुखिया इंद्रेश कुमार ने कहा, 'हिंदू संगठन की मुस्लिम विंग के जरिए लोगों के बीच ये संदेश दिया जा रहा है कि हमारे लिए सभी धर्म समान महत्व रखते हैं.'

'दूसरे धर्म की भावनाओं का सम्मान करें..'
इंद्रेश कुमार कहा, 'किसी भी धर्म के लोगों को दूसरे के धर्म और भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और अलगाववाद का रास्ता बिल्कुल नहीं अपनाना चाहिए.' कुमार ने कुरान में लिखे शांति और सद्भावना के संदेश को भी दोहराया.

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के अलावा मिस्र समेत 70 मुस्लिम देशों मे राजदूतों ने शिरकत की.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !