भोपाल। व्यापमं घोटाले के मुख्य आरोपी नितिन मोहिद्रा की कम्प्यूटर डिस्क से छेड़छाड़ के आरोपों के चलते सीबीआई प्रदेश के दो वरिष्ठ आईपीएस अफिसरों से जल्दी ही पूछताछ करेंगी। सीबीआई के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि इन दो वरिष्ठ आईपीएस समेत तीन पुलिस अफसरों पर आरोप है कि उन्होंने मोहिद्रा के कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क गुजरात फोरेंसिक लैब भेजने से पहले उसमें छेड़छाड़ की थी। छेड़छाड़ से पहले इस लिस्ट में सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं एक मंत्री की पत्नी का नाम दर्ज था। जिसे हटाया गया। इसके अलावा कुछ और महत्वपूर्ण नाम भी हटाए गए या बदले गए।