ग्वालियर। रमजान के पवित्र महीने में यहां एक पुलिसवाले ने नमाज पढ़ रहे रोजेदार बूढ़े दंपत्ति को जूतों से मारा। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि यह कुकर्म किसी और ने नहीं बल्कि बूढ़े दंपत्ति के अपने बड़े बेटे ने किया। वो मप्र पुलिस में कार्यरत है।
थाटीपुर मस्जिद में रहने वाले वृद्ध हाजी बशीर अहमद अंसारी पत्नी एसएन बेगम के साथ लाठी के सहारे चलते हुए दोपहर के समय एसपी ऑफिस पहुंचे। बशीर अंसारी की दाहिनी आंख सूजी होने के साथ-साथ नीली भी थी। वृद्ध दंपति से एसपी के पास आने के कारण पूछने पर वह फफक कर रो पड़े। उनका दर्द जुबान तक नहीं आ पा रहा था, लेकिन आखों से टपकते आंसू उनकी पीड़ा को बखूबी बयान कर रहे थे।
रोजे से था, नमाज पढ़ते समय बेटे ने जूतों से पीटा
हाजी बशीर अंसारी ने बताया कि वह अपने छोटे बेटे के साथ रहते हैं। पिछले कई दिनों से उनके बड़े बेटे एजाज अंसारी और छोटे बेटे इरशाद अंसारी के बीच झगड़ा चल रहा है। बड़ा बेटा पहली मंजिल पर और छोटा बेटा ग्राउंड फ्लोर पर रहता है। छोटे बेटे के साथ रहने के कारण एजाज अंसारी उनसे कई बार अभद्रता कर चुका है।
बुधवार को वह घर में हुए विवाद की रिपोर्ट लिखाने थाटीपुर थाने गए थे। इस दौरान इरशाद थाने में रह गया और वह लौट आए। रोजे से होने के कारण जब वह नमाज पढ़ रहे थे, तभी एजाज आ गया। उसने पहले मां के साथ मारपीट की और फिर उन्हें जूतों से पीटा। उन्होंने मारपीट का मामला थाटीपुर थाने में भी दर्ज कराया। लेकिन मोहम्मद एजाज पुलिस विभाग का मुलाजिम है, इस कारण उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
