भारत में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू

नई दिल्ली। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) 3 जुलाई यानि शुक्रवार से देशभर में लागू की जाएगी। डॉट ने मोबाइल ऑपरेटर्स के नेशनल नंबरिंग प्लान में बदलाव किया है। इसके लागू होने पर सर्किल या राज्य से बाहर जाने पर मोबाइल नंबर नहीं बदलेगा। मौजूदा सिस्टम में अगर किसी व्यक्ति के पास दिल्ली का नंबर है, तो उसे मुंबई, पटना या किसी और सर्कल में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। वहां जाने पर अलग नंबर लेना होता है। पर अब ऐसा नहीं होगा। एक ही नंबर पर आप जगह की अदला-बदली कर सकते हैं।

अभी मोबाइल सब्सक्राइबर्स उसी टेलीकॉम सर्किल में सर्विस प्रोवाइडर की अदला-बदली कर सकते हैं। जबकि एमएनपी ने यह सुविधा दिया है कि अब कस्टमर्स को दूसरे राज्यों और सर्किल में भी मोबाइल फोन नंबर नहीं बदलना होगा। पहले इस सर्विस को 3 मई से लागू होना था पर कुछ कारणों से इसमें दो माह की देरी हो गयी।
भारती एयरटेल ने सबसे पहले इसकी शुरूआत कर दी है। एयरटेल ने कहा है कि वह एमएनपी को देश भर में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारती एयरटेल ने कहा है कि देश भर में मौजूद मोबाइल यूजर्स को दूसरे राज्य में जाने के बाद अपना नंबर नहीं बदलना पड़ेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!