नई दिल्ली। ललितगेट मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस के सांसद मानसून सत्र के दूसरे दिन बुधवार को लोकसभा में काली पट्टी बांधकर पहुंचे। इनमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे। सांसदों ने 'बड़ा मोदी मेहरबान तो छोटा पहलवान', 'मोदी चुप्पी तोड़ो' लिखी तख्तियां भी ले रखी थीं। इस पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने ऐतराज जताया और कहा कि मेंबर्स का यह बर्ताव सही नहीं है।
स्पीकर ने काली पट्टी हटाने के लिए कहा। चेतावनी दी कि ऐसा न करने वालों के खिलाफ अनुशासन तोड़ने को लेकर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, स्पीकर ने कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया। पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कथित रिश्तों को लेकर उनके इस्तीफे की मांग कर रही कांग्रेस के सदस्यों ने सदन में हंगामा जारी रखा। हंगामे की वजह से कार्यवाही कई बार स्थगित की गई।