आयुर्वेदिक कॉलेज पर छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप

भोपाल। राजधानी के पंड़ित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक शा.महाविद्यालय प्रबंधन पर छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता इसकी खुली जांच चाहते हैं परंतु उनका कहना है कि इस संदर्भ में कोई जांच शुरू नहीं की गई है।

प्रति,
1 माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. शासन भोपाल
2 माननीय पी.पी. नावलेकर (लोकायुक्त महोदय) मध्य प्रदेश
3 माननीय मुख्य सचिव महोदय, म.प्र. शासन भोपाल
4 माननीय प्रमुख्य सचिव महोदय, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल
5 माननीय आयुक्त महोदय, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल
6 माननीय कलेक्टर महोदय जिला भोपाल म.प्र.

विषयः- जिला भोपाल अन्तर्गत पंड़ित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक शा.महाविद्यालय भोपाल में 01 जुलाई 2005 से आज दिनांक तक छात्रवृत्ति वितरण में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किये जाने के संबंध में जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उच्च स्तरीय जांच के आदेश हेतु।

महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत जनहित में आग्राह है कि पंड़ित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक शा. महाविद्यालय भोपाल में 01 जुलाई 2005 से आज दिनांक तक छात्रवृत्ति वितरण में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं। इनकी उच्च स्तरीय जांच निम्न बिन्दुओं के अन्तर्गत कराई जायें।

1. यह कि पंड़ित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक शा.महाविद्यालय भोपाल में 01 जुलाई 2005 से आज दिनांक तक SC, ST,OBC के छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया लेकिन उन में से कहीं छात्र छात्राओं ने परिक्षा नही दी। सत्र के बीच में ही महाविद्यालय छोड़ के चले गये। उनके नाम से महाविद्यालय प्रबंधन ने पुूरे वर्ष की छात्रवृत्ति निकाल के गबन करली गई है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच करायी जायें।

2. यह कि पंड़ित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक शा.महाविद्यालय भोपाल में 01 जुलाई 2005 से आज दिनांक तक कही छात्र छात्राओं के नाम की फर्जी तरीके से आ.जा.क. विभाग से छात्रवृत्ति निकाल के गबन करली गई, है, जिस की कही लोगो ने आर.टी. आई. के तहत जानकारी चाहि गई लेकिन महाविद्यालय प्रबंधन ने किसी को भी जानकारी नही दी कही आवेदक करताओ ने प्रथम अपील एवं द्धतीय अपीलीय में मजबूरन गये है इसे ये लगता हे कि महाविद्यालय प्रबंधन ने व्यापक पैमाने पे भ्रष्टाचार किया जिसकी उच्च स्तरीय जांच करायी जायें

अतः आपसे आग्रह है कि पंड़ित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक शा.महाविद्यालय भोपाल के विरूद दण्डात्मक कार्यवाही करने की कृप्या करे इस विषय में की गई कार्यवाही से मुझे अवगत कराने का कष्ट करे।

भवदीय
राजेश कुमार
आर. टी. आई. एवं सामाजिक कार्यकर्ता
निवासी-2 शास्त्री नगर
जवाहार चैक भोपाल म0प्र0

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!