भोपाल। ग्रेड पे व वेतनमान बढ़ाने, समयमान वेतनमान समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत सतपुड़ा भवन के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने मांगों को लेकर नारेबाजी की।
संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे चरण में जिले से लेकर ब्लाक मुख्यालयों में सभी विभागों के दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में सभी विभागों के कर्मचारी शामिल होंगे। कर्मचारियों की लंबित मांगों के निपटारे की मांग को लेकर पिछले महीने से चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है।