भोपाल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मानना है कि व्यापमं घोटाला बहुत ही गंभीर और देश की चिंता का विषय बन गया है। सीबीआई सभी तरह के मामलों की जांच करने में सक्षम नहीं है। इसकी जांच एक सक्षम और तटस्थ ऐजेंसी से कराई जानी चाहिए।
मंगलवार को बीरभूम जिले में संवाददाताओं से बात करते हुए ममता ने कहा कि जिस प्रकार से व्यापमं घोटाले में नृशंस हत्याएं हो रही हैं वह राष्ट्रीय चिंता का विषय है। वहीं, पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि मामले की सीबीआइ जांच उचित होगी कि नहीं, मुख्यमंत्री ने कहा केवल सीबीआइ ही नहीं मैं सभी जांच एजेंसियों का सम्मान करती हूं। उन्होंने कहा कि सीबीआइ सभी मामलों को हल करने में सक्षम नहीं है। मैं चाहती हूं कि एक तटस्थ और सक्षम प्राधिकारी द्वारा इस मामले की जांच कराई जाए।
