नई दिल्ली। एंड्रायड यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, संभावना है कि बिना किसी नोटिस के उनके डिवाइस की सुरक्षा में सेंध लग सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस में मैसेज के जरिए आसानी से आया एक कंटेंट आपके फोन में स्टोर किए गए सभी डाटा जिसमें क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि की जानकारियां होंगी, को एक्सेस कर लेगा।
यह बड़ा खतरा इसलिए है कि क्योंकि हैकर को किसी और चीज की नहीं केवल सब्सक्राइबर के फोन नंबर का पता होना चाहिए ताकि मैसेज भेजा जा सके। सिक्योरिटी फर्म के आफिशियल ब्लॉगस्पॉट पर कहा गया है, ‘हैकर्स को केवल आपके मोबाइल नंबर की जरूरत है, जिसका उपयोग कर वे MMS के जरिए टेक्सट मैसेज भेजेंगे। यह एक मीडिया फाइल होगा जिसमें विशेष रूप से तैयार किया गया कोट होगा। वायरस काफी प्रभावी होगा जो बिना नोटिस के ही यूजर के डिवाइस के मैसेजेस डिलीट कर सकता है लेकिन यूजर को खाली नोटिफिकेशन मिलेगा।
‘Stagefright’ नामक कोड से एंड्रायड परेशान है। प्ले बटन को क्लिक करने के बाद बफरिंग में लगने वाले समय से बचने के लिए इस विशेष कोड को डाला गया है। हैकर्स इसी कोड की मदद से अपना खतरनाक कोड को डिवाइस में बिना यूजर के इंफार्मेशन के डाउनलोड कर देते हैं।
साइबर सिक्योरिटी फर्म के अनुसार, उन्होंने गूगल को सूचना दे दी हे ओर एक पैच भी उपलब्ध कराया है। इसके जवाब में गूगल ने अपने अगले अपडेट में पहले ही पैच को इंटीग्रेट कर दिया है लेकिन अधिकांश डिवाइसेज तक पहुंचने में काफी समय लगेगा। फर्म का मानना है कि 95 प्रतिशत एंड्रायड फोंस खतरे में हैं। एंड्रायड के इतिहास में यह सबसे बड़ा सेंध है।