मंत्री के इस जवाब पर हर आदमी नाराज है

नईदिल्ली। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भारत के कृषि मंत्री ने संसद में जो जवाब पेश किया, उसने हर खासोआम को नाराज कर दिया है। चारों ओर इस जवाब की तीखी आलोचना हो रही है। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने बैठे बिठाए मोदी सरकार को एक और परेशानी दे दी।

अपने जवाब में उन्‍होंने लिखा है कि किसानों की आत्महत्या के पीछे प्रमुख कारण हैं उनकी नपुंसकता, अवैध संबंध, प्रेम प्रसंग, शादी ना होना और बांझपन। इसके अलावा कुछ मामलों में ऋण ग्रस्तता एवं फसल का पैदा ना होना या खराब हो जाना भी है।

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने राज्यसभा को यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के आत्महत्या के कारणों में ऋण ग्रस्त होना, फसल न होना या खराब हो जाना, सूखा आदि तो हैं ही, साथ ही पारिवारिक समस्याएं, बीमारी, नशे की लत, बेरोजगारी, संपत्ति विवाद, व्यवसायिक या रोजगार संबंधी समस्या, प्रेम प्रसंग के मामले, बांझपन एवं नपुंसकता, विवाह न होना या विवाह विच्छेद, दहेज समस्या, सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आदि कारण भी उनकी आत्महत्या से जुड़े हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!