प्रकाश जैन/नागदा। पुलिस डिपार्टमेंट में एनकाउंट स्पेशलिस्ट तो आपने कई सुने होंगे परंतु मिसिंग और किडनेप लड़कियों को पता लगाने वाले विशेषज्ञ के बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा। हम यहां आपके मिलवाने जा रहे हैं होमागार्ड के एक मैजर से, जो मिसिंग गर्ल्स को तलाशने में एक्सपर्ट हैं। जिले भर में उनकी डिमांड रहती है।
35 साल पहले होमगार्ड की नौकरी में बतौर नगर सैनिक के रूप में भर्ती हुए मेजर अर्जुनसिंह गुमशुदा व अपहृत युवतियों को खोज निकालने में एक्सपर्ट माने जाते हैं। उनकी इस खासियत ने अब तक 200 से अधिक लापता और अपहृत युवतियों व महिलाओं को फिर से उनके घर पहुंचाया है। इनमें से लगभग सौ महिलाओं व युवतियों के फोटो व उनकी जानकारी मेजर की एक फाइल में हमेशा उनके साथ ही रहता है।
वर्तमान में बिरलाग्राम थाने में बतौर मेजर के पद पर पदस्थ मेजर अब तक 14 पर सम्मानित हो चुके हैं। पुलिस महकमे में आला अधिकारी तक भी उन्हें सीधे तौर पर जानते हैं। उनकी खास बात यह है कि वे अपने काम के दौरान आज भी संसाधनों की बजाय मुखबिरों का उपयोग ज्यादा करते हैं।
मेजर का अधिकांश समय भी उज्जैन जिले के थानों में बीता है, लिहाजा गुमशुदगी व इस तरह से लापता होने के कई मामलों में खुद फरियादी अधिकारियों से यह मांग करते हैं कि उनके परिजनों के लापता होने की पड़ताल मेजर को सौंप दी जाए।
रोचक किस्से
कुछ सालों पहले जब मेजर झारड़ा थाने में पदस्थ थे। उस वक्त महिदपुर में थाना क्षेत्र में एक लड़की का अपहरण हुआ था। लाख कोशिशों के बावजूद जब युवती का पता नहीं चल रहा था तो युवतियों के परिजनों ने एसपी से मुलाकात कर मेजर को इस काम पर लगाने को कहा। एसपी ने भी तत्काल मेजर को रवानगी देकर महिदपुर थाने भेजा और सप्ताहभर में परिणाम सामने आ गया। मेजर युवती को गुजरात के भुज से सही सलामत ले आए।
नौ माह बाद राजस्थान से खोज निकाला
कुछ दिनों पूर्व शहर की एक युवती को मंदसौर जिले का एक लड़का अपहरण कर ले गया था। केस में लंबा समय बीत जाने के बाद इस मामले की फाइल मेजर के हाथों में आई, अब तक 7 माह का समय गुजर चुका था लेकिन मेजर ने दो माह की मेहनत में युवक को राजस्थान से गिरफ्तार करने के साथ ही युवती को भी सुरक्षित घर पहुंचा दिया।
इसमें भी है माहिर
लापता युवतियों को खोजने के अलावा मेजर सालों से फरार चल रहे मुजरिमों को लाने के भी स्पेशलिस्ट हैं। पिछले दिनों में शासकीय कार्य में बाधा में एफआईआर के बाद गिरफ्तार ही नहीं हो पाए एक वृद्ध को वे राजस्थान से लेकर आए थे।
इनका कहना है
लापता महिलाओं को लाने में मेजर एक्सपर्ट हैं। मेरे तीन साल के कार्यकाल में ही उन्होंने एक दर्जन से अधिक महिलाओं व युवतियों को वापस लाकर उनके परिजनों को सौंपा है।
दीपक शुक्ला, पूर्व सीएसपी नागदा
सही है
यह सही है कि मेजर महिलाओं व युवतियों की खोज करने के साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने में एक्सपर्ट है।
अजयसिंह, आईपीएस नागदा