भोपाल। मध्यप्रदेश में 'मानसून के हल्लाबोल' के चलते कई इलाकों के संपर्क टूट गए हैं। भोपाल इंदौर हाइवे भी जाम हो गया है। यहां एक नदी सड़क के उपर से बह रही है। दोनों ओर बड़ा जाम लगा हुआ है।
सीहोर आष्ठा के बीच हो रही भारी बारिश की वजह से भोपाल इंदौर हाईवे बंद हो गया है। कोठरी से आधा किलोमीटर आगे तक सड़क पर एक फीट तक पानी भर गया है। आमलाहा टोल के पहले स्थानीय नदी पुल को छूकर बह रही है। कोठरी के पास दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गई हैं।