भोपाल। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कट्टर समर्थक एवं महोबा के सपा नेता रमेशचन्द्र शिवहरे को व्यापमं घोटाले में भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। उन पर 30 हजार रुपए का इनाम है। एसटीएफ ने यादव समर्थक को मोस्टवांटेड करार देते हुए पोस्टर चस्पा किए हैं। भगौड़े शिवहरे की पत्नी अंशु शिवहरे समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।
एसटीएफ के प्रमोद साहू ने बताया कि पिछले कुछ दिन से रमेश चंद्र की लगातार खोज की जा रही है। महोबा में इनके आवास कब्रे में छापामारी की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ने व्यापमं मामले में सॉल्वर बैठाने और दलाली कर गलत तरीके से नियुक्तियां कराने में खास भूमिका निभाई है। महोबा में मोस्ट वांटेड के पोस्टर भी चिपका दिए गए हैं।
उसके खिलाफ मध्य प्रदेश के छतरपुर, रीवा और जबलपुर व ग्वालियर में चार से ज्यादा मामले दर्ज करा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इंजीनियरिंग करने वाला रमेश चन्द्र मूलरूप से कानपुर का निवासी है। महोबा में पत्नी को सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष का टिकट मिलने और जीत मिलने के बाद दोनों महोबा के निवासी हो गए।
