भोपाल। बसपा विधायकों ने शिकायत की है कि भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने सदन के भीतर विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें चप्पल दिखाई एवं मारने दौड़े। इससे पहले मंगलवार को भाजपा विधायकों ने नेताप्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के सीने में घूंसा मार दिया था।
कार्यवाही के दौरान बसपा के तीन विधायक सदन में व्यापमं घोटाले के विरोध में एप्रीन पहनकर पहुंचे और गर्भगृह में नारेबाजी भी की। बसपा विधायकों ने आरोप लगाया कि, जब वे गर्भगृह में नारेबाजी कर रहे थे, तो भिंड से बीजेपी के विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने उन्हें चप्पल दिखाई और मारने भी दौड़े।
बसपा विधायकों ने इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा से की एवं कुशवाह को निलंबित करने की मांग की है। वहीं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने घटना की निंदा भी की है।
बसपा विधायकों ने चेतावनी दी है कि वे कुशवाह के खिलाफ एससी/एसटी कानून के तहत मुकदमा भी दर्ज कराएंगे। हंगामे के कारण विधानसभा को दो बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए स्थगित करना पड़ा। विधायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।