बड़वानी/रायसेन। दूषित पानी पीने और फल खाने से बड़वानी और रायसेन जिले में दो लोगों की मौत हो गई। करीब 100 से अधिक लोग बीमार हो गए। पहली घटना में बड़वानी से 5 किमी दूर करी गांव में बुधवार को कुएं का गंदा पानी पीने के बाद उल्टी-दस्त से दो लोगों की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर स्वास्थ्य अमला गांव पहुंचा और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान गांव में 60 लोग बीमार पाए गए। तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। ग्रामीणों के अनुसार लोग कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इसी वजह से गांव के जिससे मुकेश प्रजापति 38 व भगवान पिता मंगत्या की तबीयत खराब हो गई। बुधवार सुबह दोनों की मौत हो गई।
