भोपाल। आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में गवाह बने एक सिपाही की लंबी बीमारी के कारण मौत हो गई। इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब गवाही के लिए एसटीएफ की स्पेशल कोर्ट ने उसे समन भेजा।
सूत्रों के मुताबिक समन लेकर हमीरपुर स्थित उसके घर पहुंची एसटीएफ को पता चला कि गवाह संजय सिंह यादव की दो महीने पहले ही मौत हो चुकी है। बुधवार को एक एफिडेविट देते हुए एसटीएफ ने अदालत को यह जानकारी दी। एसटीएफ के रिकॉर्ड में व्यापमं मामले से जुड़ी ये 34वीं मौत है।
