रतलाम। चांदनीचौक में चल रहे मार्केट निर्माण को लेकर बीजेपी नेताओं के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया है। घायलों में बीजेपी नेता मधु पटेल के दो बेटे भी शामिल हैं। वहीं दूसरा गुट भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष का है। आरोप है कि मार्केट का निर्माण बिना अनुमति के नगर निगम की मिलाभगत से किया जा रहा था।