मप्र में डॉक्टरों की तबादला सूची | Transfer List of Doctors

भोपाल। स्वास्थ्य संचालनालय ने 47 चिकित्सकों के तबादला आदेश जारी किए हैं। संचालनालय से उप संचालक डॉ. सुनील कुमार द्विवेदी का जिला अस्पताल सीहोर किया गया स्थांतरण संशोधित कर उन्हें जयप्रकाश अस्पताल भोपाल में पदस्थ किया है।

जारी आदेश के मुताबिक चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल रानी दुर्गावती जबलपुर डॉ. दीपमाला तोतड़े को सिविल अस्पताल रांझी जबलपुर, डॉ. आरएस सेमिल का जौरा मुरैना से बसई दतिया, डॉ. धर्मेंद्र श्रीवास्तव का बांदरी सागर से मालथौन सागर, डॉ. आशारानी जैन अकोदिया शाजापुर से शुजालपुर शाजापुर, डॉ. पंकज थारवानी कोतमा अनूपपुर से गाडरवारा नरसिंहपुर, डॉ. एसएस बाथम दतिया से अशोक नगर, डॉ. विश्व मंगल चंदेल उमरिया से सेमरिया सीधी, डॉ. हरीश आर्य का डबरा ग्वालियर से कोलारस शिवपुरी, डॉ. अनूप प्रधान कराहल श्योपुर से दतिया, डॉ. संध्या राजगीर का श्यामपुर सीहोर से जिला अस्पताल सीहोर स्थानांतरण किया गया है। 

चिकित्सा अधिकारी डॉ. वर्षा राय कटनी का सांवेर इंदौर, डॉ. शिखा भटनागर का रांझी जबलपुर से सिविल अस्पताल रानी दुर्गावती जबलपुर, डॉ. आनंद कुमार अहिरवार का बहोरीबंद कटनी से अमानगंज पन्ना, डॉ. अनीता चतुर्वेदी का कुण्डम जबलपुर से सिविल डिस्पेंसरी गोरखपुर जबलपुर, डॉ. बिंदु कुसराम का कुरई सिवनी से कुण्डम जबलपुर, डॉ. सुधा पांडेय पन्ना से रीवा, डॉ. सुनीता वर्मा का प्रथम वाहिनी इंदौर से पंद्रहवीं वाहिनी इंदौर, डॉ. मीना वर्मा का सैलाना रतलाम से जिला अस्पताल रतलाम, डॉ. नरेंद्र बरुआ का धुवारा छतरपुर से जिला अस्पताल छतरपुर, डॉ. सीमा जोशी मौर्य का ओबेदुल्लागंज रायसेन से मंडीदीप रायसेन, डॉ. शारदा रामसरिया का शुजालपुर शाजापुर से अकोदिया शाजापुर, डॉ. तृप्ति सिंह भाटी का महू इंदौर से जिला अस्पताल इंदौर, डॉ. साधना वर्मा राघौगढ़ गुना से जिला अस्पताल देवास और डॉ. अनुभा सक्सेना का टीकमगढ़ से अनूपपुर तबादला किया है। वहीं डॉ. फगींद्र शर्मा प्रभारी उप संचालक संचालनालय की सेवाएं चिकित्सा शिक्षा विभाग को सौंपकर उन्हें भोपाल चिकित्सा महाविद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर भेजा है।

मेडिकल विशेषज्ञों में डॉ. बीएल गुप्ता जिला अस्पताल सतना से अमरपाटन सतना, डॉ. घनश्याम पहाड़िया सिहोरा जबलपुर से मझौली जबलपुर, डॉ. असीत कुमार दास का मझौली जबलपुर से सिहोरा जबलपुर, डॉ. पूर्णिमा गड़रिया का झाबुआ से इंदौर, डॉ. विनोद कुमार चौरसिया अशोक नगर से गुना, डॉ. रुचि राणा गुना से अशोक नगर, डॉ. राजकुमार जैन डिंडौरी से सिविल अस्पताल रानी दुर्गावती जबलपुर, डॉ. राजमणि शर्मा उचेहरा सतना से रामपुर बघेलान सतना, डॉ. एसपी तिवारी जिला अस्पताल सतना से नागौद सतना, डॉ. गिरीश चौरसिया जिला कुष्ठ अधिकारी दमोह से जिला कुष्ठ अधिकारी जबलपुर, डॉ. जीसी चौरसिया का कटनी से नरसिंहपुर, डॉ. एचसी मिश्रा सतना से रीवा, डॉ. ममता तिवारी दमोह से देवरी सागर, डॉ. भोलाराम बंसल धार से श्योपुर, डॉ. एनएसके बेलिया का परासिया से बरघाट सिवनी, डॉ. वीके शर्मा का अशोक नगर से सीहोर, डॉ. केएस अहिरवार बैतूल से विदिशा, डॉ. दिलीप कटैलिया का टीकमगढ़ से सीहोर, डॉ. आनंद गोविंद विन्चुरकर का सागर से टीकमगढ़ और डॉ. एसएम पंसारी का जिला अस्पताल दतिया से प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक दतिया के तौर तबादला कर पदस्थापना की गई है। उधर डॉ. वीके तिवारी नागौद सतना, डॉ. दिनेश कुमार मेश्राम बालाघाट और डॉ. बीके प्रजापति उमरिया का पूर्व किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!