भोपाल। मंदसौर के नए कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह होंगे। सिंह वर्तमान में दमोह कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं। उनकी जगह किसी प्रमोटी अफसर को भेजे जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि मंदसौर कलेक्टर संजीव सिंह 28 मई से अवकाश पर थे, इसके बाद एक जून से उन्हें मिड कैरियर ट्रेनिंग के लिए मसूरी में जाना है।
गरोठ विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने तीन आईएएस अफसरों का पैनल बनाकर निर्वाचन आयोग दिल्ली को भेजा था। जिस पर आयोग ने स्वतंत्र कुमार सिंह के नाम पर सहमति दी है। संभावना जताई जा रही है कि इनके आदेश एक-दो दिन में जारी हो जाएंगे।
