RTO की पार्टनरशिपिंग में बस किराया की कालाबाजारी

Bhopal Samachar
जबलपुर। रेलवे ने भोपाल, नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें एक हफ्ते के लिए रद्द कर दी हैं। अब नागरिक बस का सफर करके गंतव्य शहर तक जाने मजबूर हैं। शहर के बस ऑपरेटरों ने इस मौके का सीधा लाभ उठाने अचानक ही बसों का किराया सौ से ढाई सौ रुपए तक बढ़ा दिया है। सरेआम यात्री लुट रहे हैं और आरटीओ चुपचाप है। कोई जांच, कोई बंदोबस्त, कोई कार्रवाई नहीं है। आरोप है कि बस किराया की कालाबाजारी के खेल में आरटीओ भी पार्टनर है। 

शनिवार की रात 9 बजे मुख्य बस स्टैंड में भोपाल, नागपुर की यात्रा करने लोगों को परेशान होते देखा गया। अधिकांश यात्रियों ने बताया कि 4 दिन पहले तक किराया काफी कम था, लेकिन अब बस का किराया ज्यादा लिया जा रहा है। वहीं नागपुर, भोपाल रूट में चलने वाली बसों के कर्मचारियों का कहना रहा कि पहले व अब आरटीओ के नियम के अनुसार ही बस किराया ले रहे हैं।

ये है किराया सूची
नागपुर 300रु. 500रु.
नागपुर एसी 500रु. 700रु.
भोपाल 450रु. 600रु.
भोपाल एसी 650रु. 800रु.

चार दिन पहले का किराया
नागपुर 270रु. 350रु.
नागपुर एसी 400रु. 600रु.
भोपाल 300रु. 450रु.
भोपाल एसी 450रु. 550रु.

भटकने के बाद भी नहीं मिली बस
रांझी के आशीष गौतम ने बताया कि शाम से भोपाल जाने के लिए भटक रहे हैं। मेडिकल बस स्टैंड में नॉन एसी बसों में 450 और एसी बस में 8 सौ रुपए किराया ले रहे हैं। बस कंडक्टर किराया कम करने तैयार नहीं हुआ इसलिए मुख्य स्टैंड आए, लेकिन यहां बस नहीं मिली।

................
ट्रेन नहीं मिलने से बस से घर जा रहे हैं। बस में मुश्किल से बैठने की जगह मिली, जिसके लिए 350 रुपए किराया दिया है।
देवेन्द्र शक्ति, यात्री नागपुर

नागपुर जाने रात 11 बजे की एसी बस का 7 सौ रुपए देकर टिकट लिया है। हमें यह नहीं मालूम कि किराया कितना है।
नौरंग सिंह, एटा, नागपुर

जबलपुर से भोपाल का किराया कम है, लेकिन ट्रेन नहीं चलने से 450 रुपए देने मजबूर हैं। मौके का फायदा सब उठाते हैं।
गुरूमुख दास, भोपाल

एसी बस का 9 सौ रुपए किराया मांगा, तो नहीं गए। अब नागपुर की दूसरी एसी बस का 7 सौ में टिकट लेकर जा रहे हैं।
राजेश कटारे, बिलहरी जबलपुर

आरटीओ के नियम से नागपुर, भोपाल का बस किराया ले रहे हैं। अभी बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया।
जितेन्द्र कुमार, कर्मचारी रोहाणी ट्रैवल्स

नागपुर की एसी बसों में ज्यादा किराया देकर लोग पहले से सफर कर रहे हैं। अब बसें फुल हैं, लेकिन किराया नहीं बढ़ाया।
प्रशांत कुमार, कर्मचारी नंदन ट्रैवल्स

इनका कहना है...
बस के यात्रियों ने नागपुर, भोपाल की बसों में ज्यादा किराया लेने की शिकायत नहीं की है। लेकिन एक-दो दिनों में टीम भेजकर इस मामले की जांच कराएंगे।
जितेन्द्र सिंह रघुवंशी, आरटीओ जबलपुर

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!