राज्य वित्त सेवा की तबादला सूची | mp state finance department Transfer list

भोपाल। राज्य सरकार ने राज्य वित्त सेवा के 25 अधिकारियों के तबादला जारी किये। वित्त नियंत्रक जीवाजी विवि ग्वालियर पीके शर्मा को वित्त नियंत्रक विक्रम विवि उज्जैन, अपर संचालक कार्या. अदिवासी विकास भोपाल श्रीमती ज्योति गोलाईत को अपर संचालक लो शिक्षण भोपाल, उप संचालक जनसम्पर्क भोपाल शिवकुमार को उप संचालक कोष एवं लेखा भोपाल, उप संचालक कोष एवं लेखा भोपाल श्याम बिहारी गुप्ता को उप संचालक कोष एवं लेखा भोपाल, संयुक्त संचालक व्यापम भोपाल एवं अतिरिक्त प्रभार वित्त अधिकारी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल अदिति त्रिपाठी को मुख्य वित्त अधिकारी एवं निदेशक वित्त मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल, उप संचालक कोष एवं लेखा संचालनालय भोपाल हेमंत नाफड़े को उप संचालक संभागीय कोष एवं लेखा भोपाल, उप संचालक कोष एवं लेखा भोपाल को उप संचालक जनसम्पर्क भोपाल, वित्त नियंत्रक राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि ग्वालियर अजय शर्मा को वित्त नियंत्रक जीवाजी विवि ग्वालियर, जिला पेंशन अधिकारी खरगौन पवन कुमार चौहान को जिला पेंशन अधिकारी धार, जिला पेंशन अधिकारी धार ललित परमार को जिला पेंशन अधिकारी खरगौन, प्रशासकीय अधिकारी चिकित्सा कालेज रीवा अशोक मिश्रा को कोषालय अधिकारी छिन्दवाड़ा, कोषालय अधिकारी नगर कोषालय जबलपुर रामप्रसाद डेहरिया को कोषालय अधिकारी सतना, वित्त अधिकारी विक्रम विवि उज्जैन अनिल कुमार केशवरवानी को संयुक्त संचालक संचालनालय कोष एवं लेखा भोपाल, जिला कोषालय अधिकारी जबलपुर रोहित सिंह कौशल को वित्त अधिकारी नगर निगम जबलपुर, संयुक्त संचालक नगर निगम जबलपुर राजेश कौरव को संयुक्त संचालक संचालनालय स्वास्थ्य भोपाल, कोषालय अधिकारी मोतीमहल कोषालय ग्वालियर महक सिंह को उप संचालक संभागीय कोष एवं लेखा इंदौर, जिला कोषालय अधिकारी रीवा टीएन सिंह को कोषालय अधिकारी मंडला, वित्त सलाहकार संचालनालय एकीकृत बाल विकास भोपाल पंकज मोहन को संयुक्त संचालक व्यापम भोपाल, उप संचालक  नगर निगम इंदौर राजकुमार त्रिपाठी को उप संचालक कार्या. प्रमुवसं भोपाल, संयुक्त संचालक काम्पीटिशन कमीशन आफ इण्डिया नई दिल्ली श्रीमती नीरु शाद को वित्त प्रबंधक मप्र महिला वित्त एवं विकास निगम भोपाल, जिला पेंशन अधिकारी शाजापुर एनआर विश्वकर्मा को वित्त अधिकारी नगर निगम इंदौर, जिला पेंशन अधिकारी मंडला श्रीमती सरिता रावत को उप संचालक कार्या. होमगार्ड जबलपुर, जिला पेंशन अधिकारी उमरिया सुरेश कतिया को जिला कोषालय अधिकारी जबलपुर, जिला पेंशन अधिकारी रीवा रामकुमार प्रजापति को जिला पेंशन अधिकारी होशंगाबाद तथा जिला पेंशन अधिकारी होशंगाबाद पुष्पराज सिंह सेंगर को सहायक संचालक संचालनालय कोष एवं लेखा भोपाल पदस्थ किया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!