भोपाल। राजधानी में संचालित 15 फर्जी बीपीएड कॉलेजों के खिलाफ एनएसयूआई ने आज शिक्षामंत्री के बंगले पर प्रदर्शन किया। शिक्षामंत्री ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
राजधानी भोपाल में आज सोमवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता से मिलने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई है। जानकारी के अनुसार कार्यकर्ता सुबह के समय गुप्ता के बंगले पहुंचे थे। जहां वे उन से मिलकर बरकतउल्ला यूनिवसिटी के संबद्ध लगभग 15 कॉलेजों के खिलाफ मंत्री को ज्ञापन सौंपना चाहते थे। मगर बंगले पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं जाने दिया। जिस पर कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती अंदर घुसने की कोशिश की। इसके बाद दोनों में झड़प होना शुरू होगा।
जब हंगामा बढा तो इसकी जानकारी मंत्री को हुई। इसके बाद मंत्री ने कार्यकर्ताओं को मिलने के लिए अंदर बुला लिया। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि हम ने मंत्री को 15 बीपीएड और एमपीएड कॉलेजों के बारें में बात की है। जहां पर फर्जीवाड़ा हो रहा है। इन कॉलेजों में नियम के विरूद्ध खुलेआम प्रवेश दिए जा रहे है। उन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है। मंत्री ने हम को कहा है कि वे जल्द ही इन कॉलेजों में हो रहे फर्जीवाडे की जांच करवा कर दोषी पाए जाने पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
