LIC की देशव्यापी हड़ताल का ऐलान

सीहोर। स्थानीय एलआईसी कार्यालय में एक अगस्त 12 से लंबित वेतन समझौता और पेंशन विकल्प शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर एलआईसी कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

आंदोलित अधिकारियों और कर्मचारियों, को संबोधित करते हुए बीमा यूनियन के संयुक्त सचिव व इकाई सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि लगभग तीन वर्ष हो गये,लेकिन मैनेजमेंट और सरकार वेतन समझौता नहीं कर रहे हैं। साथ ही वार्ताओं में सहमति के बाद भी पेंशन का एक ओर विकल्प नहीं दिया जा रहा है। पूरे देश के बीमा कर्मचारियों, अधिकारियों में भारी असंतोष है। जनविरोधी नीतियों के चलते 08 जुलाई को पूरे देश में एक दिन की हड़ताल की जाएगी।

इससे पहले आन्दोलन की चरणबद्ध श्रृंखला के तहत प्रदर्शन व बैज धारण किए जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में लक्ष्मी नारायण मालवीय, हेमलता वशिष्ठ, मंगेश मोहर्रिर, अरूण मोथला, प्रेमसिंह मीणा, सुनीता नायर, गीता जनयानी, विजय कुमार टोप्पो, शांति बेक, प्रेम बेक, प्रेम नारायण परमार, राजेन्द्र सिंग्रवाल, राकेश राठौर, शुभलक्ष्मी, संतोष पारे, संतोष परते, अनिल खलको सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!