IPS अफसर के सामने आ गई पुरानी प्रेम कहानी

सहारनपुर। प्रशिक्षु आईपीएस संतोष मिश्र के साथ शादी करने का दावा करने वाली युवती ने जो भी सबूत अधिकारियों के सामने पेश किए हैं, उसे अफसर खारिज नहीं कर पा रहे हैं। फोटो और साक्ष्य साफतौर पर दोनों के संबंधों को उजागर कर रहे हैं। शनिवार को हुए हंगामे के बाद रविवार को भी यह प्रकरण खासा चर्चा में रहा। युवती ने कहा है कि संतोष से उसकी जान को खतरा है। प्रशिक्षु आईपीएस संतोष मिश्र एक माह पहले ही बिजनौर से स्थानांतरित होकर सहारनपुर आए थे। यहां इन्हें डीएसपी प्रथम के पद पर तैनाती दी गई।

रिकॉर्ड में पत्नी के रूप में दर्ज है नाम 
संतोष मिश्र की दिल्ली आईआईटी में संविदा पर काम करने वाली युवती से पहली मुलाकात 27 अप्रैल 2014 को एक परीक्षा के दौरान इलाहाबाद में हुई थी। युवती का आरोप हैं कि तीन माह बाद ही 26 जुलाई 2014 को दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद गोवा हनीमून के लिए गए। दोनों पुलिस अकादमी हैदराबाद में पति-पत्नी के रूप में रहे।

शनिवार की रात युवती ने जब हंगामा किया तो संतोष मीडिया से बचते रहे। इनके बारे में पूछे जाने पर एसएसपी नितिन तिवारी ने कहा था कि इनका मामला कोर्ट में है। युवती ने जो फोटो दिखाए हैं, उसमें संतोष उसके साथ बहुत सहज भाव में लग रहे हैं और पहली नजर में ऐसा नहीं लगता कि वे उसके साथ जबरन हैं।

युवती ने बताया कि दिसंबर 2014 में संतोष ने गोरखपुर में उसके खिलाफ केस दायर किया था कि उसकी जबरन शादी कराई गई है। इसके बाद जब उसे इसकी जानकारी हुई तो उसने कोर्ट में पेश होकर शादी से लेकर हनीमून और पुलिस अकादमी तक में साथ रहने के सुबूत पेश किए। अब केस दिल्ली ट्रांसफर हो चुका है और इसमें तीन जुलाई की तारीख लगी है। युवती ने कहा कि संतोष उससे पीछा छुड़ा रहे हैं और किसी आइएएस या पीसीएस लड़की से शादी करना चाह रहे हैं। युवती ने आइपीएस से अपनी जान को खतरा बताया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!