Glucon D extra energy से निकले कीड़े

बुलंदशहर। ग्लूकोन-डी का नया फ्लेवर बाजार में आते ही विवादों के घेरे में आ गया है। कंपनी के नए उत्पाद में कीड़े निकलने की शिकायत एफडीए अधिकारियों को मिली है। शिकायत मिलने से एक बार फिर ग्लैक्सो की प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान लग गया है। ग्राहक की शिकायत पर दुकानदार से नमूने लेकर एफडीए अधिकारियों ने जांच के लिए भेजे है। 

पहले मैगी में एमएसजी पर बबाल और अब यूपी के बुलंदशहर में ग्लूकोन-डी के नए फ्लेवर में कीड़े मिले है। ग्लूकोन-डी में कीड़े मिलने बाद खाद्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। खाद्य विभाग के अधिकारियो ने ग्लूकोन-डी के सैम्पल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिया है। जिसके बाद अगर ग्लूकोन-डी के सैम्पलों में गड़बड़ी पाई जाती है तो विभाग कंपनी के विरुद्ध मुकदमा दायर कर कार्यवाही करेगा। 

यह मामला तब सामने आया, जब एक ग्राहक ने एक साधारण किराना स्टोर से ग्लूकोन-डी का आधा किलो का पैक एक्स्ट्रा एनर्जी के लिए खरीदा. घर ले जाकर पैकेट खोला तो पैकेट में कीड़े निकले. ग्राहक ने दुकानदार को कीड़े वाला ग्लूकोन-डी का पैकेट दिखाया तो उसने मामला होलसेलर पर टाल दिया. होलसेलर ने कंपनी पर टालकर ग्राहक को ग्लूकोन-डी नहीं बदलकर दिया. जिस पर ग्राहक खाद्य विभाग के पास पहुंच गया. खाद्य विभाग की टीम ने ग्राहक की शिकायत पर दुकान पर पहुंचकर सील बंद ग्लूकोन-डी के पैकेट के नमूने लेकर जांच को भेजे. बबलू नाम के शख्स का कहना है कि उन्होंने ग्लूकोन डी को बिना देखे पी लिया, जिसके बाद बच्चों को उल्टी होने लगी. दुकानदार ने भी देखा तो उसमें कीड़े थे.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!