भोपाल। एक भेल अधिकारी की बेटी की लाश फंसी पर झूलती हुई मिली। वो कोलार स्थित अपने ससुराल में थी एवं एक साल पहले ही उसने इंटरकास्ट लवमैरिज की थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही वो अपने पति से परेशान थी।
पुलिस के मुताबिक, बरखेड़ा पठानी निवासी 21 वर्षीय वैशाली राजपूत ने 2014 में अंतरजातीय युवक कोलार निवासी शिवनारायण अहिरवार से लव मैरिज की थी। जिसका वैशाली के परिजनों ने शुरुआत में विरोध किया था। वैशाली के पिता भेल में बड़े पद पर हैं। बुधवार शाम करीब 6 बजे वैशाली ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था।
शिवनारायण किसी काम से शहर आया हुआ था। देर शाम घर पहुंचने पर उसे वैशाली फंदे पर लटके मिली। इसकी सूचना उसने तुरंत ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव को नीचे उतारा, तब तक काफी देर हो चुकी थी।