भोपाल। मप्र कृषि विभाग द्वारा सलाह जारी की गई है कि वर्तमान में जिले में मानसून पूर्व की वर्षा हुई है। अतः किसान भाई 4 इंच वर्षा होने के पश्चात् ही बोवनी करे। 4 इंच वर्षा के उपरांत खेतो में पर्याप्त नमी बनी रहेगी। किसान भाई प्रमाणित बीज का ही उपयोग करे, स्वयं का बीज उपयोग करने से पूर्व अंकुरण ज्ञात करना चाहिए। बीज अंकुरण ज्ञात करने के लिए 100 दानो का चुनाव कर गीले टाट या बोरी में रखकर अंकुरित बीज की गणना करना चाहिए। स्वयं के बीज को बीजोपचार औषधि से उपचारित कर ही बोना चाहिए। आदान सामग्री प्राप्त करने के पश्चात् संस्था से पक्का बिल अवश्य प्राप्त करना चाहिए व बिल में किस्म, दर, लाट नम्बर, मात्रा, अवसान तिथि भी देखना चाहिए।
बीज एवं उर्वरक का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण है। फसल बीमा की प्रीमियम जमा कर योजना का लाभ लें । अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क करें।