भोपाल। देशभर में कोई भी लोकप्रिय आयोजन हो और वैसा ही आयोजन शिवराज सिंह के लिए ना हो, मप्र में ऐसा हो ही नहीं सकता। शिवराज सिंह के ब्रांड बिल्डर्स फिर से एक्टिव हो गए हैं। मंगलवार 16 जून को शिवराज सिंह चौहान भी रेडियो पर 'मन की बात' करेंगे, लेकिन इसका नाम 'मन की बात' नहीं होगा, बाकी सब वैसा का वैसा ही होगा।
इस बार मुख्यमंत्री 'स्कूल चले हम' अभियान के लिए बात करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश 16 जून 2015 को सायं 7 बजकर 20 मिनट पर आकाशवाणी केन्द्र भोपाल से प्रसारित होगा। श्री चौहान अपने संदेश में स्कूल चलें हम अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेशवासियों का आव्हान करेंगे।