अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया है। अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पादों का विपणन करने वाली सहकारी कंपनी आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड (अमूल) ने गुजरात में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि यह दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों को छोड़कर पूरे देश में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 50 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबिक अमूल शक्ति के दाम 44 रुपये प्रति लीटर होंगे।
कंपनी ने बताया कि खरीद मूल्य में हुई बढ़ोतरी के कारण कंपनी को दूध के दामों में वृद्धि करनी पड़ी है, पशु आहार की कीमतों में बढ़त के कारण अमूल ने पिछले महीने किसानों को मिलने वाले दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये थे।
