भोपाल। एमपी नगर इलाके में एक कारोबारी ने अपने ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके पीछे कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, लेकिन मृतक मां की मौत के बाद से ही तनाव में था। इसका खुलासा परिजनों ने पुलिस के सामने किया।
विवेचना अधिकारी एसआई विजय सिंह के मुताबिक अरेरा कॉलोनी निवासी मुकेश पंजवानी (45) पिता टीएस पंजवानी की एचआईजी-31 शिवाजी नगर, एमपी नगर में एमआरएफ टायर का शोरूम था। वे परिवार के साथ रविवार को ही अमृसर से लौट कर आए। दोपहर 12 बजे घर पर नहाने के बाद वे ऑफिस आने का कहकर निकल गए।
दोपहर में उन्हें उनके बड़े भाई के घर खाना खाने जाना था। दो बजे तक घर वह नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनसे फोन से संपर्क किया, लेकिन मुकेश ने फोन रिसीव नहीं किया। परिजनों के ऑफिस पहुंचने पर वे फंखे पर लटके मिले। परिजन उन्हें तल्काल उन्हें नेशनल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया।
देर शाम पुलिस को अस्पताल से घटना की सूचना मिली। परिजनों ने बताया कि मुकेश घर में सबसे छोटा था। दो महीने पहले 3 अप्रैल को मां की मौत के बाद से ही वह मानसिक तनाव में था। हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिलने से पुलिस अन्य कारणों की भी जांच करने की बात कर रही है।
