जबलपुर। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री विजय शाह शहर आए तो उनके विभागीय अफसरों ने ही किनारा कर लिया। यहां तक कि प्रोटोकाल में तैनात अफसर भी उनके आने-जाने की टाइमिंग से अनजान रहे।
कलेक्टर शिवनारायण रूपला ने इस बात को गंभीर मानते हुए अफसरों को जमकर फटकार लगाई है। गुरुवार को श्री रूपला ने जब अफसरों से लापरवाही पर पूछताछ करना शुरू किया तो सभी एक-दूसरे पर बात डालते रहे। गलती किससे हुई ये बताना मुश्किल है, लेकिन ये बात सच है कि विभागीय मंत्री नाराज होकर ही शहर से गए हैं।
ऐसे हुई गलती
बुधवार को मंत्री श्री शाह जबलपुर से डिंडौरी के लिए रवाना हुए। रात 12 बजे के बाद दोबारा उनकी वापसी सर्किट हाउस में हुई। गुरुवार की सुबह उन्हें डुमना एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन से इंदौर जाना था लेकिन मंत्री को छोड़ने वालों को जानकारी नहीं मिली कि आखिर वे कहां और किस रास्ते से जाएंगे।
जिला खाद्य नियंत्रक ज्योति शाह ने कलेक्टर को विभाग के अफसरों को तैनात करने की जानकारी दी। वहीं तहसीलदार से लेकर अन्य अधिकारियों के बारे में भी बताया। बावजूद इसके सभी इस बात से अनजान रहे कि मंत्री सुबह कितने बजे रवाना हुए और कौन उनसे मिलने पहुंचा।
मोबाइल ने सच बता दिया
सूत्रों के मुताबिक जिला खाद्य नियंत्रक ने कलेक्टर से कहा कि उन्होंने फोन पर अधिकारी को मंत्री के प्रोटोकाल की डिटेल बता दी थी। इस बात पर कलेक्टर ने उनका मोबाइल फोन ही चेक कर लिया लेकिन फोन में जिस अधिकारी से बात करने की बात कही गई, कॉल लिस्ट में उस टाइम पर उस अफसर का नाम से कॉल नहीं किया गया। ये झूठ पकड़ने के बाद कलेक्टर बेहद नाराज हुए।