सांसद ने एयरहोस्टेस से कहा: चप्पल से मारूंगा

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे बिहार के सांसद पप्पू यादव पर पटना-दिल्ली जेट एयरवेज की फ्लाइट में एयरहोस्टेस से बदसलूकी का आरोप लगा है। फ्लाइट में एयरहोस्टेस से सांसद का विवाद इतना बढ़ गया था कि कैप्टन ने दिल्ली में न केवल तत्काल लैंडिंग की अनुमति मांगी बल्कि एराइवल गेट पर सिक्युरिटी का इंतजाम करने की भी अपील की।

जानकारी के मुताबिक, एक सीनियर होस्टेस पप्पू को आवश्यक सुरक्षा नियम पालन और बचा हुआ खाना गलियारे में फेंकने से मना कर रही थी। आरोप है कि इसी पर सांसद ने उसे 'चप्पल' से मारने की धमकी दी। बता दें कि हाल में ही पप्पू यादव को लालू यादव ने अपनी पार्टी आरजेडी से निकाल दिया है।

पायलटों से भी किया झगड़ा
एयरलाइन सू़त्रों ने कहा कि घटना उस समय हुई जब पटना से उड़ान भरने वाला विमान नई दिल्ली आ रहा था। एयरलाइन सूत्र ने कहा, ''जब उन्होंने (एयर होस्‍टेस) यादव से बचा हुआ खाने रास्ते में नहीं फेंकने को कहा तो यादव चालक दल के सदस्य के सामने हंगामा करने लगे और उन्होंने उससे गलत व्यवहार किया।''

पप्पू यादव ने किया आरोपों से इनकार
पप्पू यादव ने विमान में किसी तरह के झगड़े में शामिल होने से इंकार किया। पप्पू यादव ने कहा, ‘'ऐसा कुछ नहीं हुआ।’ जेट ऐयरवेज ने भी बहुत संतुलित तरीके से प्रतिक्रिया देते हुए अपनी पटना की फ्लाइट में यह घटना होने की बात तो स्वीकारी लेकिन यात्री की पहचान नहीं बताई। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!