भगवान हैं परेशान पुजारी खा रहा मंदिर का चढ़ावा: दिग्विजय

Bhopal Samachar
भानपुरा/गरोठ। गरोठ विधानसभा उपचुनाव निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया के पक्ष में आज बुधवार 24 जून को अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मोर्चा सम्हाला, भाजपा और प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर तीखा निशाना साधा। लगभग दो दर्जन स्थानों पर किये गये जनसंपर्क/ कार्यकर्ता बैठकों और सभाओं में उन्होंने कहा कि मप्र देश में भ्रष्टाचार की राजधानी बन गया है।

किसान, महिलाएं, नौजवान, गरीब, दलित, अल्पसंख्यक सभी परेशान हैं। बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था अपराधी और माफियाओं की चल रही समानांतर सरकार और उसमें भ्रष्ट नौकरशाहों की सहभागिता चिंता का शबब बन चुकी है। अब तो अराजकता के हद की सीमा नौकरशाहों और पत्रकारों की हत्याओं तक तब्दील हो चुकी है। यह सार्वजनिक होना चाहिए कि प्रदेश को अस्थिरता, अराजकता और भ्रष्टाचार में तब्दील कर रहे माफियाओं, अपराधियों, नौकरशाहों और राजनेताओं के इस कुत्सित गठबंधन को संरक्षित कौन कर रहा है? उन्होंने इस बार ठगी का शिकार होने से बचने का आव्हान करते हुए गरोठ की जनता से कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 11 सालों तक भाजपा की सरकार रहने के बाद, अब क्यों गरोठ के विकास की बात याद आ रही है?

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!