मध्यान्ह भोजन के संदर्भ में मप्र शासन के निर्देश

सतना। राज्य शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्म अवकाश के बाद आगामी 16 जून से प्रारंभ हो रही शालाओ में स्कूल चले हम अभियान के साथ ही मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन प्रारंभ किया जायेगा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूफिया फारूखी ने मध्यान्ह भोजन कार्य से जुडे अधिकारियो को निर्देशित किया है कि शैक्षणिक सत्र 2015-16 में जिले की सभी विकासखण्डो की समस्त लक्षित शासकीय शासन से अनुदान प्राप्त राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के अंर्तगत संचालित शैक्षणिक संस्थायें एवं सर्व शिक्षा अभियान के अंर्तगत सहायता दिये जा रहे मदरसो की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ में 16 जून से अनिवार्य रूप से मध्यान्ह भोजन का क्रियान्वयन सुनिश्चित करे। ग्रीष्म अवकाश के तुरंत बाद शाला खुलने पर कई स्थानो पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की अपेक्षित मानीटरिंग नही होने से बच्चो की कम संख्या के कारण इसे विलंब से शुरू किया जाता है। सी0ई0ओ0 जिला पंचायत ने ऐसी स्थिति इस वर्ष बिलकुल नही बनने के निर्देश दिये है। उन्होने सभी सी0ई0ओ0 जनपद, बी0आर0सी0 से 17 जून को इस आशय का प्रमाण पत्र भी मांगा है कि सभी लक्षित शालाओ में मध्यान्ह भोजन का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है।

मध्यान्ह भोजन में तिथि भोजन योजना को प्रोत्साहित करें
प्रदेश शासन की अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास सामाजिक न्याय अरूणा शर्मा ने सभी कलेक्टर्स एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी तथा रूचिकर बनाने गुजरात राज्य में संचालित तिथि भोजन की व्यवस्था की तर्ज पर प्रदेश में भी समुदाय को इससे जोडा जाये। अपर मुख्य सचिव ने जारी पत्र मे कहा है कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त एवं 26 जनवरी तथा विशिष्ठ दिवसो में विद्यार्थियो को विशेष भोजन प्रदाय किया जाता है। कुछ जिलो में इन दिवसो के अलावा गाॅव क्षेत्र के गणमान्य ब्यक्तियो जनप्रतिनिधियो द्वारा उनके परिवार से संबंधित विशिष्ट अवसरो जैसे विवाह की वर्षगांठ, पुण्यतिथि आदि अवसरो पर उनकी ओर से नगद अथवा सामग्री के रूप में अंशदान देकर विद्यार्थियो को विशेष भोजन कराया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र की शालाओ में गाॅव क्षेत्र के निजी ब्यक्तियो एन0आर0आई0 संस्थाओ द्वारा विशेष अवसरो पर प्रदाय किये जाने वाले विशेष भोजन को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के सप्लीमेंट या उसके एक दिन के रिप्लेसमेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। अपने जिले में भी इस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से प्रचारित प्रसारित करते हुये सक्षम लोगो को प्रोत्साहित किया जाये कि वे तिथि भोजन की तर्ज पर म0प्र0 में भी समुदायिक रूप से सक्रिय होकर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से जुडें।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!