रहस्यमयी अंदाज में गायब हो गया इंदौर का कारोबारी

इंदौर। शहर के ख्यात कारोबारी और यशवंत क्लव के सदस्य अनूप गर्ग रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। उनकी कार हरिद्वार में लावारिस मिली है। कार के अंदर सात पेज का पत्र और दो मोबाइल मिले हैं। पत्र में पत्नी से विवाद का जिक्र है। जो तीन बच्चे और पालतू कुत्ते को लेकर मायके चली गई थी। इस आधार पर पुलिस मान रही है कि गर्ग ने गंगा में कूदकर जान दे दी है। गोताखोरों की मदद से गंगा में तलाश रही है।

श्रीनगर मेन के लॉ-गार्डिनिया अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर रहने वाले अनूप गर्ग आठ दिन से लापता हैं। गुरुवार को उनकी कार हरिद्वार के रोडीबेलवाला में लावारिस मिली तो परिजन में हड़कंप मच गया। हरिद्वार के कोतवाली थाने के टीआई महेंद्रसिंह नेगी के मुताबिक, कार में सात पेज का पत्र मिला है, जिसे हम सुसाइड नोट मानकर जांच कर रहे हैं। पत्र से ही पता चला कि कार गर्ग की है।

उनका प्रॉपर्टी व शेयर मार्केट का कारोबार है। गर्ग फिल्म इंडस्ट्री में भी इन्वेस्ट करते हैं। यशवंत क्लब के सदस्य भी हैं। पत्र में लिखा है कि मैं पत्नी राखी से परेशान हूं। वह मेरे तीन बच्चे आर्यन, अमन्य व आयुष और पालतू कुत्ता (पॉल) को लेकर मायके (मंदसौर) चली गई है। कार में एलबम व दो मोबाइल भी मिले हैं। एलबम में परिजन की तस्वीरें हैं। सूचना मिलने पर इंदौर व मंदसौर से परिजन हरिद्वार रवाना हो चुके हैं।

21 जून को कर देना शोक-सभा
नेगी ने बताया कि पत्र में परिजन के लिए लिखा है कि 21 जून को मेरी शोक-सभा कर देना। मल्टी में रहने वाले वकील डॉ. सुनील सिंह और तरुण अग्रवाल ने बताया कि पत्नी से विवाद के कारण अनूप कई दिनों से तनाव में थे। कुछ दिन पहले यशवंत क्लब में शराब के नशे में उनका किसी से विवाद हो गया था।

उसके बाद उन्हें क्लब के अधिकारियों ने 15 दिन के लिए क्लब से रेस्टिकेट कर दिया। अनूप को कुत्ते से बड़ा लगाव था। वह उसके लिए रो भी देते थे। गर्ग के घर काम करने वाली महिला कर्मचारी ने बताया कि साहब (अनूप) के कारण मेमसाहब (राखी) बड़ी परेशान रहती थीं। राखी के पिता मंदसौर के बड़े उद्योगपति हैं।

हाथ में गुदवा रखा था, एक्सपायरी डेट-2017
परिचितों ने बताया कि अनूप और राखी के बीच का विवाद तलाक तक पहुंच गया था। राखी ने मंदसौर और एमआईजी थाने में भी अनूप के खिलाफ शिकायत की थी। अनूप व राखी के बीच आपसी रजामंदी से अलग रहने का एग्रीमेंट हुआ था।

दोस्तों के मुताबिक अनूप ने अप्रैल में फेसबुक पर एग्रीमेंट की कॉपी के साथ कई पारिवारिक बातें सार्वजनिक कर दी थीं। उन्‍होंने रिश्तेदारों से परेशान होने की बात लिखी थी। अनूप ने अपने हाथ में पत्नी, बच्चे और कुत्ते का नाम गुदवा रखा था। साथ ही अपनी एक्सपायरी डेट- 2017 (मौत का दिन) भी गुदवाया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!