वकील के घर में डकैती, पत्नी और बेटी की हत्या

Bhopal Samachar
लखनऊ। अपराध की आंधी चला रहे लुटेरों ने आज दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। आगरा में दिन दहाड़े अधिवक्ता के घर में घुसकर बदमाशों ने पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। लाशों को बाथरूम में बंद कर लूटपाट करने वाले लुटेरे अधिवक्ता के कपड़े पहनकर भाग निकले। पुलिस घंटों तक जांच में जुटी रही, मगर हत्यारों का सुराग नहीं लग सका। घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने कल हड़ताल का ऐलान कर दिया।

खंदारी कॉलोनी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण कुमार गुलाटी आज सुबह करीब आठ बजे दीवानी चले गए। घर में उनकी पत्नी 50 वर्षीय रमा और 23 वर्षीय बेटी दीक्षा मौजूद थीं। दीक्षा शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग थी। वह ठीक से बोल भी नहीं पाती थी। दोपहर ढाई बजे अधिवक्ता प्रवीन कुमार गुलाटी घर लौटे। करीब आधा घंटे तक वे दरवाजा खटखटाते रहे, मगर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।

अनहोनी की आशंका पर पड़ोसियों के साथ दरवाजे का शीश तोड़कर अंदर से कुंडी खोली गई। घर के फर्श पर खून सूखा हुआ पड़ा था। खून के निशान देखकर बाथरूम में पहुंचे तो वहां रमा की खून से सनी लाश पड़ी थी। इसके बाद अधिवक्ता ने बेटी को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया। पुलिस के पहुंचने पर दूसरे बाथरूम का दरवाजे से लगा ताला तोड़ा गया तो उसमें बेटी दीक्षा की लाश मिल गई। हत्यारों ने उनके सिर कुचलकर हत्या की थी।

इसके बाद घर की सभी अलमारियों को खंगाल डाला। उनमें रखे गहने साफ कर दिए। बदमाशों ने अपने खून से सने कपड़ों को अधिवक्ता के पूजा वाले कमरे में फाइलों में आग लगाकर जला दिया। अधिवक्ता के कपड़े पहनकर छत के रास्ते से पीछे कूदकर भाग निकले। घटना की सूचना पर डीआइजी लक्ष्मी सिंह, एसएसपी राजेश डी मोदक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड बुला लिया गया। मगर, हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला। एसएसपी राजेश डी मोदक ने बताया कि हत्यारों की तलाश की जा रही है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!