मप्र के सारे नेशनल हाईवे चकाचक कर दूंगा: गड़करी

Bhopal Samachar
जबलपुर। केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी शनिवार सुबह डुमना पहुंचे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। यहां 20 मिनट रुकने के बाद वह जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास में राशि की कमी आड़े नहीं आएगी। सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। मध्‍यप्रदेश को 15 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे। कृषि क्षेत्र में भी प्रदेश पिछले कई सालों से देश में नंबर वन है। जो कि एक रिकार्ड है। इस बार प्रदेश की कृषि विकास दर 23 प्रतिशत रही।

गडकरी ने कहा कि देश की नदियों को संरक्षित किया जाएगा। जल मार्ग को विकसित किया जाएगा। विदेशों में जल मार्ग से 90 प्रतिशत उद्याेग संचालित होते हैं। जबकि इंडिया में इनकी तादाद 2.3 प्रतिशत है।

इसके पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा, सीधी, सिंगरौली, कटनी को इंडस्‍ट्रीयल कॉरीडोर की तरह विकसित करने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि मध्‍यप्रदेश में सभी नेशनल हाईवे आरसीसी के बनाए जाएंगे।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी दिल्ली से वायुयान से रवाना होकर शनिवार की सुबह डुमना विमानतल पर पहुंचे। यहां से वह हेलीकाप्टर द्वारा जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग की 9 परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।

  • इन 9 सड़क परियोजनाओं शिलान्यास
  • . एनएच-12ए जबलपुर-बरेला खण्ड दो लेन 21.85 किमी. 201.06 करोड़
  • . एनएच-7 जबलपुर-लखनादौन खण्ड फोरलेन 80.92 किमी. 742.6 करोड़
  • . एनएच-7 स्लीमनाबाद-जबलपुर खण्ड फोरलेन 68.25 किमी. 663.04 करोड़
  • . एनएच-7 मैहर-स्लीमनाबाद खण्ड फोरलेन 60.07 किमी. 622.00 करोड़
  • . एनएच-7 रीवा-मैहर खण्ड फोरलेन 69.18 किमी. 622.00 करोड़
  • . एनएच-75ई रीवा-सीधी खण्ड दोलेन 57.80 किमी. 260.01 करोड़
  • . एनएच-78 कटनी-उमरिया खण्ड दोलेन 69.10 किमी. 240.01 करोड़
  • . एनएच-78 उमरिया-शहडोल खण्ड दोलेन 73.10 किमी. 333.00 करोड़
  • . एनएच-78 शहडोल-अनूपपुर खण्ड दोलेन 91.80 किमी. 340.20 करोड़


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!