इंदौर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अक्टूबर-नवंबर में होने वाली पांच वन-डे मैचों की सीरीज का एक मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। पहले यह मेजबानी ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के हाथों में थी, लेकिन उन्होंने अपनी असमर्थता जाहिर कर दी जिसके बाद इंदौर के होलकर स्टेडियम का चयन किया गया। बीसीसीआई ने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) को मैच की मेजबानी सौंपी थी।
एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रस्तावित वन-डे मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। रोटेशन पॉलिसी के तहत मैच आयोजित कराने की बारी ग्वालियर की थी। ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन ने बैठक के बाद मैच की मेजबानी नहीं करने का फैसला लिया। इसके बाद इंदौर को मेजबानी करने का मौका मिल गया।
बीसीसीआई की दौरा और कार्यक्रम समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर और नवंबर में होने वाली चार टेस्ट मैचों, पांच वन-डे और तीन टी-20 मैचों के दौरा कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया था। अफ्रीका के खिलाफ पांच वन-डे का आयोजन चेन्नई, कानपुर, एमपीसीए, राजकोट और मुंबई में कराया जाएगा। वहीं मध्य प्रदेश में ग्वालियर या इंदौर में किसी एक मैदान को चुना जाना था। मध्य प्रदेश में इंदौर और ग्वालियर दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान है। इंदौर में आखिरी वन-डे दिसंबर 2011 में खेला गया था।
