सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा सूट बेशक नीलाम हो गया हो लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 'सूट-बूट की सरकार' का जुमला उछाल कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते रहते हैं। अब इस मामले में नया विवाद जुड़ता दिखाई दे रहा है।
मोदी के सूट को सूरत के जिस हीरा कारोबारी लालजी भाई पटेल ने 4.31 करोड़ रुपये में खरीदा था, उन्हें सूरत महानगर पालिका की ओर से एक योजना में कथित तौर पर मोटा लाभ पहुंचाने का आरोप है।
आरोप है कि नगर योजना के तहत आई ज़मीन को प्रावधानों में ढील देकर धर्मनंदन डॉयमंड के मालिक लालजी भाई को लौटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कदम से हीरा कारोबारी के स्पोर्ट्स क्लब को करीब 54 करोड़ रुपये की ज़मीन वापस मिलने की बात सामने आई है।