भोपाल। मध्यप्रदेश के डी-मैट फर्जीवाड़े की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। रतलाम के पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। सकलेचा ने याचिका में कहा है कि डी-मैट घोटाले की सीबीआई जांच कराने के साथ ही अगली बार हाईकोर्ट की निगरानी में परीक्षा कराई जाए।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के फर्जीवाड़े की जानकारी राज्य सरकार के पास पहले से थी, लेकिन फिर भी इसकी अनदेखी की गई।
इससे पूर्व मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर डी-मेट घोटाले की CBI जांच की मांग की है। सीएम को लिखे पत्र में कटारे ने कहा है... कि डी-मेट के पूर्व कंट्रोलर योगेश उप्रीत ने पूछताछ में तकरीबन एक हजार करोड रूपए के घोटाले की बात स्वीकारी है। उधर इस मामले में कई प्राइवेट कॉलेज शामिल है... ऐसे में राज्य सरकार को तत्कार इस मामले में CBI जांच करानी चाहिए... भाजपा ने कटारे के इस कदम पर पलटवार किया है।