एक्सीडेंट में घायलों को 48 घंटे में 30 हजार की मदद मिलेगी

भोपाल। सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए 48 घंटे के भीतर 30 हजार रुपए की नकद सहायता दी जाएगी, ताकि उनकी जान बचाई जा सके। इस योजना को जल्द ही प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू किया जाएगा। घायलों के जीवन के लिए 48 घंटे सबसे अधिक महत्वपूर्ण होते हैं। इन घंटों को गोल्डन ऑवर माना गया है। इस दौरान यदि घायल को चिकित्सा और मदद मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। सड़क परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 21 हाई-वे पर ऐसे 180 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं, जहां हादसों की संख्या सबसे ज्यादा है।

ऐसे मिलेगी मदद
दुर्घटनाओं की सूचना देने के लिए एक टोल फ्री नंबर 1033 होगा। दुर्घटना स्थल तक एंबुलेंस भिजवाने, पुलिस अधिकारियों, अस्पताल और सड़क सुरक्षा गार्ड को सतर्क करने के लिए 24 घंटे सातों दिन काल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

दुर्घटना पीड़ितों की उपचार योजना के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय से चर्चा की जाएगी। इसके बाद इसे प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू किया जाएगा। वैसे राज्य सरकार भी पीड़ितों को राहत राशि देने के अलावा प्रदेश में तीन ट्रामा सेंटर बनाने जा रही है।- सरताज सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !