भोपाल। यूं तो 18 वर्ष की आयु को कानून समझदारी का दर्जा प्राप्त है परंतु नासमझियां इस उम्र में भी होतीं हैं। बरखेड़ा की छात्रा ने 18 की उम्र होते ही लवमैरिज कर ली थी, लेकिन ये शादी 8 महीने भी नहीं चली और वैशाली ने फांसी लगा ली।
कोलार थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि 19 वर्षीय वैशाली ठाकुर बरखेड़ा की रहने वाली थी। उसके पिता भेल में कार्यरत हैं। पोलिटेक्निक कॉलेज में फायनल ईयर की छात्रा वैशाली ने आठ माह पहले बंजारी में रहने वाले शिवनारायण अहिरवार से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में विवाद होने लगा था। शिवनारायण बेरोजगार है। इस वजह से उसके परिवार के लोग भी वैशाली पर ही ताना कसते थे। बुधवार शाम को करीब 4:15 बजे वैशाली ने फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही शव को पीएम के लिए भेजकर उस कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही खुदकुशी की वजह का पता चल सकेगा।