भोपाल। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव मोहंती ने मुख्यमंत्री से पूछा कि प्रतिभाशाली छात्रों को लैपटॉप वितरण की तारीख बता दें तो हम तैयारी कर लें। मुख्यमंत्री ने कहा जुलाई के प्रथम सप्ताह में कार्यक्रम किया जाए। विभाग ने बताया इस बार 12वीं कक्षा में 10,000 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पाए हैं, इन सबको लैपटॉप बांटा जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा 16 जून से 15 जुलाई तक 'स्कूल चलें हम' अभियान को जनआंदोलन के रूप में चलाया जाए। छह से 14 वर्ष के उम्र तक के शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूल में प्रवेश करवाएं। पन्नी इकट्ठा करने वाले और अनाथ बच्चों को भी स्कूल भेजें।