रावलकोट। जमात-इस्लामी प्रमुख और पाकिस्तान सीनेट नेता सिराजुल हक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 1 अरब रुपये का इनाम रखा है। एआरवाई न्यूज के हवाले से पाक अधिकृत कश्मीर के रावलकोट में जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख सिराजुल हक ने अपनी नई पार्टी के समर्थकों को संबोधित करते इसकी घोषणा की।
भाषण के दौरान जमात-ए-इस्लामी प्रमुख सिराजुल हक ने कश्मीर के मुद्दे को जोर-शोर से हवा दी और कहा है कि कश्मीर का मुद्दा ‘बस डिप्लोमेसी’ और ‘फनकार डिप्लोमेसी’ से हल नहीं जा किया जाएगा।
