MPPSC: 60 से 65 के बीच रहेगा कटआॅफ

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार को आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2014 का कटऑफ इस बार 60 से 65 के बीच में जाने की संभावना है। यह कटऑफ पिछले साल के मुकाबले कम है। पिछली परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा का कटआॅफ 68 से 70 के बीच रहा था। इस बार उम्मीदवारों को परीक्षा में कुछ नए बदलाव देखने को मिले। 

इस साल सीसेट का पेपर पिछले साल की तुलना में काफी आसान रहा, जबकि दूसरी ओर जनरल स्टडी का पेपर पिछले साल की तुलना में काफी कठिन आया। उम्मीदवारों की मानें तो जिनका जनरल स्टडी का पेपर अच्छा गया है उनके पास होने की उम्मीद ज्यादा रहेगी। पिछले साल जनरल स्टडी का पेपर आसान और सीसेट का कठिन आया था। 

प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए इस बार उत्तरप्रदेश के उम्मीदवारों से कॉम्पीटिशन नहीं मिलना भी फायदे का सौदा रहा। रविवार 10 मई को यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा होने के कारण उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों की संख्या एमपीपीएससी में कम रही। 
भोपाल में ही 65 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। भोपाल में 76 केंद्रों पर हुई इस परीक्षा 33,369 में से 21,689 उम्मीदवार शामिल हुए।

हालांकि आयोग के सचिव मनोहरलाल दुबे का कहना है कि प्रदेश भर में उपस्थिति के सही आंकड़े रविवार तक ही आ सकेंगे। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि पिछले महीने ही हुई पीएससी की मुख्य परीक्षा होने के कारण पुराने उम्मीदवार नए पैटर्न के अनुसार ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाए हैं। इसका फायदा नए उम्मीदवारों को मिलने की ज्यादा संभावना है। इस बार परीक्षा के लिए 2.56 लाख आवेदन आए थे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!