भोपाल। राजधानी के प्रख्यात एवं लक्झरी होटेल अमर विलास में एक अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस मामले मे आरोपी कोई पड़ौसी गेस्ट नहीं बल्कि होटल का ही एक कर्मचारी है।
भोपाल के एमपी नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने वाली ये फिल्म अभिनेत्री खुशी मुखर्जी हैं. खुशी ने आरोप लगाया है कि होटल अमर विलास में रात में सोते वक्त उनके कमरे में होटल के कर्मचारी ने घुसकर छेडछाड की. नींद खुलने पर खुशी ने चीखकर पास के कमरे से लोगों को बुलाया तब तक छेड़छाड़ करने वाला आरोपी फरार हो गया.
खुशी का कहना है कि होटल प्रबंधन इस मामले पर कर्मचारी पर कार्रवाई करने के बजाय मामले को रफा दफा करना चाहता है.
